Monday, August 13, 2018

भटकने की आदत है

कदम दो चार चलता हूँ, कि खो जाता हूँ 
गोया चलने से ज्यादा भटकने की आदत है 

जब भी दिल की कहता हूँ मुसीबत हो ही जाती है 
मेरे लफ़्ज़ों को जेहन में खटकने की आदत है 

सुन लूँ जो मन की तो मंजिलों से दूर जाता हूँ 
इसे हर एक चौराहे पे अटकने की आदत है 

जहाँ मुश्किल नहीं होती मुझे मुश्किल वहीं होती 
आसां हों जो इम्तेहां उनमे लटकने की आदत है 

ये हम-राह हम-मंजिल हम-सफर सब ठीक है लेकिन 
कोई जब कसके पकड़े हाथ झटकने की आदत है

Tuesday, April 10, 2018

हौसला

तू अपने दिल में हारने का भी हौसला रख 
जीत शर्तिया हो तो कोई जांबाज़ नहीं बनता 
ना कर तूफ़ान से थम जाने की गुजारिश 
साहिल पे बैठे कोई सिंदबाद नहीं बनता

Sunday, April 8, 2018

रात

आँख खोले रातों में सोते हुये 
स्याह से सपने संजोते हुये 
काले आसमां के धागे
उँगलियों पर लपेटते हुए 
रात की स्याही को
खुद में समेटते हुए 
एक अंधेरी सी सुबह में 
जागने की उम्मीद है, 
धुंधला सूरज काली धूप 
एक उदासीन धूमिल सा दिन 
और फिर वही रात
वही अधूरी नींद है  I 

तुम्हे प्यार करना ज़रूरी है

महज़ कहने को नहीं कहता
आजकल महसूस हूँ ये करता
ज़िन्दगी तुम बिन अधूरी है
तुम्हे प्यार करना ज़रूरी है

चाह  कर भी खफा हो नहीं सकते
गर हुए खफा, चैन से सो नहीं सकते
हो जाऊं खफा तुमसे, लगे यूँ
की खुद से भी दूरी हैं
मेरी जाना तुम्हे प्यार करना ज़रूरी है

रोज़ नज़दीकियों के
ख़याल बुनता हूँ,
जो बातों में  तुमने कहीं  नहीं
वो सारी बात सुनता हूँ,
ये जो फासले हैं
इश्क़ की मज़बूरी हैं
पर मेरी जाना तुम्हे प्यार करना ज़रूरी है